- आज टाटा आईपीएल में डबल मैच होंगे जो पूरे सिनेमा की तरह क्लासिक होने वाले है ।
आपको बता दे कि आज पहला मुकाबला Raj V/S Hydrabad का होने वाला है जिसमें आपको पूरा मनोरंजन मिलने वाला है ।
- राजस्थान रॉयल्स V/S सनराइजर्स हैदराबाद —
आप को पता होगा कि सनराइजर्स हैदराबाद पिछले साल से बड़े आक्रामक रूप में बैटिंग करते आ रहे है पिछले साल भी उन्होंने बड़े बड़े टोटल दिए है विपक्षी टीमों को जिसमें सबसे बड़ा टोटल उन्होंने RCB के खिलाफ बनाया था जो 277-3 विकेट के नुकसान पर था ये आज तक के आईपीएल हिस्ट्री का सबसे बड़ा रन टोटल है ।
वहीं राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने भी पिछले साल बड़ी धुंआ धार बैटिंग की थी
आज इन दोनों टीमों के बीच 3.30 से मैच की शुरुआत होने वाली है देखना मत भूलिएगा ।
- मुंबई इंडियंस V/S चेन्नई सुपर किंग्स ।
वहीं आज के दूसरे मैच की बात करे तो आज मुंबई इंडियंस V/S चेन्नई सुपर किंग्स का मैच भी होने वाला है ये अलग ही राइवलरी है टाटा आईपीएल की हिस्ट्री में ।
ये मैच एल क्लासिको कहा जाता है क्योंकि दोनों ही टीमों ने अब तक आईपीएल में 5-5 ट्रॉफी अपने नाम की है। ये मैच आज शाम 7.30 बजे से शुरू होगा जिसमें आपको मुंबई की कप्तानी करते सूर्यकुमार यादव दिखाई देंगे 2012 से अब तक मुंबई ने अपना ओपनिंग मैच नहीं जीता है ।
क्या मुंबई आज अपना वो रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?
- आपको बता दे कि लाइव मैच आप जियो हॉटस्टार और cricfy tv per देख सकते है ।