IPL 2025 की शुरुआत RCB V/S KOLKATA के बीच मैच से होगी जो की 22 मार्च को खेला जाएगा ।
इस बार IPL के लिए ओपनिंग सेरेमनी के बारे में सोच रही है BCCI ।
आप को बता दे कि 22 मार्च को ही ओपनिंग सेरेमनी का प्लान है BCCI का ।
इस ओपनिंग सेरेमनी में बड़े सितारे परफॉर्म करेंगे !
हालांकि इस रिपोर्ट की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है ।
अगर ये सितारे परफॉर्म करेंगे तो फैंस को बड़ा मजा आने वाला है ।
दिशा पाटनी अपने ढुमको से सभी फैंस को आनंदित कर देगी वहीं करन औजला और श्रेया घोषाल अपनी मधुर आवाज से फैंस को नाचने में मजबूर कर देंगे ।
आपको बता दे कि 22 मार्च को शाम 6.00PM से इस ओपनिंग सेरेमनी की लाइव टेलीकास्ट शुरू हो जाएगी ।
Well किस बात में सच्चाइय है ये तो 22 मार्च को ही पता चलेगा !
पर फैन्स के लिए तो कोई भी आए वो दिन ब्लॉक buster होंने वाला है क्युकी उस दिन RCB V/S KOLKATA का महा मुकाबला जो हैं, !