आज के युग में आई फोन यानी कि एप्पल के फोन्स की डिमांड बहुत अधिक हो चुकी है हम अपने आस पास भी देखे तो अधिकतर लोगों की पसंद आई फोन बन चुका है ।
इसी कारण एप्पल कम्पनी ने अपना नेस्ट प्रोजेक्ट यानि आई फोन 17 लॉन्च करने की बात कही है । जिससे कि आई फोन लवर्स में खुशी की लहर उमड़ चुकी है ।
कब होगा आई फोन 17 लॉन्च ?
ऑफिशियल न्यूज चैनलों की माने तो एप्पल कम्पनी अपना न्यू प्रोजेक्ट आई फोन 17 लॉन्च करने जा रही है जो बेहतरीन फीचर्स के साथ में आने वाला है ये प्रोजेक्ट सितंबर 2025 तक लॉन्च किया जाएगा जिसमें आपको अनेक नए नए फीचर देखने को मिलेगे और कीमत भी कम रहने वाली है अगर आपका भी सपना है आई फोन खरीदने का तोह आप भी अपना सपना पूरा कर सकते है ।
अब तक एप्पल ने 16 सीरीज तक अपने फोन लॉन्च किए है और अब नए फीचर के साथ आई फोन 17 भी लॉन्च करने वाली है ।
- क्या होने वाले है आई फोन 17 में नए फीचर ?
IPhone 17 श्रृंखला में सबसे अधिक प्रतीक्षित उन्नयन में से एक एक उन्नत OLED डिस्प्ले का समावेश है, जो बेहतर रंग सटीकता, उच्च चमक स्तर और बेहतर ई प्रदान करने की अफवाह है।
IPhone 17 में आपको बढ़िया बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा और डिस्प्ले भी न्यू फीचर के साथ मिलेगी
आपको बता दे कि आई फोन अपने फीचर्स के लिए बहुत पसंद किया जाता है आपको आई फोन 17 में अनेक नए फीचर मिलेगे जिनमें सेंटर कैमरा देखने को मिल सकता है हो सकता है कि इस बार आपको बॉडी में भी परिवर्तन देखने को मिले कम्पनी ने फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है पर यह अलग ही शेप में मिलने वाला है ।
- क्या रहने वाली है आई फोन 17 की कीमत –
आपको बता दे कि आई फोन में भी अलग अलग सीरीज के फोन आते है जो निम्न प्रकार है _ प्रो सीरीज , प्रो मैक्स आदि
आई फोन 17 की कीमत ज्यादा नहीं रहने वाली है आम आदमी भी अब आई फोन ले पाएगा । आपको बता दे कि आई फोन 17 की कीमत 80000 से 150000 लाख के बीच में रहने वाली है जो बहुत ही अच्छी कीमत होगी वहीं आई फोन प्रो और प्रो मैक्स की कीमतें ज्यादा रहती है क्योंकि उनमें फीचर भी सिमल आई फोन से ज्यादा होते है ।
क्या आप भी आई फोन 17 लॉन्च होने का इंतजार कर रहे है तो बस कुछ महीने ओर फिर आपका इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि सितंबर 2025 में आप अपना आई फोन 17 खरीद पाएंगे ।
धन्यवाद! !