- अगर आप भी किसी पंजाबी मूवी का इंतजार कर रहे हैं। तो आपके लिए खुशखबरी है कि 2025 की शुरुआत में ही 24 मार्च को पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री ने 2025 की बेहतरीन फिल्म रिलीज की है जो कितनी जबरदस्त हैं उसका अंदाजा आप उसके ट्रेलर से ही लगा सकते हैं।
Mithde
- आपको बता दें कि पंजाबी एक्ट्रेस तानिया शर्मा और रूप गिल इसमें मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। जो इस मूवी पर चार चांद लगा रही हैं।
- यह फिल्म अंबरदीप प्रोडक्शंस और सहारन फिल्म्स प्रस्तुत कर रहे हैं मिथड़े का आधिकारिक ट्रेलर, एक पंजाबी फिल्म जिसमें @taniazworld @roopigill_ @lakshduleh मुख्य भूमिका में हैं, जिसका निर्देशन @amberdeepsingh ने किया है। 14 तारीख को आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी
- इस फिल्म में अन्य ज्वलंत मुद्दों पर केंद्रित हैं ” निर्माता आनंद पंडित ने कहा!
- वहीं फिल्म निर्माता अम्बरदीप सिंह ने तानिया ओर रूप गिल को पंजाबी सिनेमा का भविष्य भी बताया।
- बात करे तानिया शर्मा की जिनकी 2022 में आई ” लेख ” मुवी भी सुपरहिट रही थी।
ओर इस मूवी में भी अपनी एक्टिंग से चार चांद लगा दिए हैं।मिथडे मूवी जरूर देखें।
- पंजाब सिनेमा की कुछ सुपरहिट फिल्में —
- कुड़ी हरियाणे दी
जट्ट एण्ड जूलियट 3
दारू न पीदा होवे
शिंदा शिंदा - शाहकोट