New Zealand V/S Pakistan मैच जो 18 मार्च को खेला गया था उसमें न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है ।
पाकिस्तान टीम के लिए ये लगातार पांचवीं हार है T20I में ।
पाकिस्तान अपने पिछले 14 T20i मैचों में सिर्फ 4 मैचेज ही जीत पाया है ।
न्यूजीलैंड V/S पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान के लिए कप्तान सलमान आगा ने 46 रन बनाए ।
और शाहदाब खान के 26 रनों ओर शाहीन शाह अफरीदी के 22 रनों की मदद से पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 15 ओवर में 135 रनों का लक्ष्य दिया ।
जिसको न्यूजीलैंड ने आसानी से 13.1 ओवर में ही पूरा कर लिया ।
न्यूजीलैंड के लिए टॉम सेफर्ट ने 45 ओर फिन एलन ने 16 बोलो में 38 रनों की धाकड़ पारी खेली और मिचेल Hay. ने फिनिशर की भूमिका निभाई।
ओर पाकिस्तान को करारी हार मिली