पशु परिचर भर्ती 2024-25 रिजल्ट जारी !
*RSSB पशु परिचर (पशुपालन विभाग, राजस्थान) सीधी भर्ती-2023 (कुल पद 6,433) का परीक्षा परिणाम 03 अप्रैल 2025 को जारी कर दिया जाएगा*

गत वर्ष दिसम्बर 2024 में राजस्थान राज्य अधीनस्थ बोर्ड द्वारा करीब 6000 पद पर पशु परिचर परीक्षा आयोजित की गई जिसमें करीब 20 लाख परीक्षार्थियों ने फार्म के लिए आवेदन किया था।
परंतु इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या बहुत ही आश्चर्यजनक रही इस परीक्षा में करीब 12 लाख परीक्षार्थियों ने ही भाग लिया तथा 7 लाख के करीब परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे जो की काफी निराशाजनक था।
पशु परिचय परीक्षा 3 दिन में तथा 6 पारियों में आयोजित हुई जिसके कारण सभी परियों के प्रश्न पत्र के लेवल में बहुत ही अंतर दिखाई दिया अभ्यर्थियों के अनुसार पहले परियों के कुछ पेपर बहुत ही आसान रहे तथा कुछ अन्य परियों के पेपर बहुत ही कठिन दिखाई दिए।
इस विषय को देखते हुए राजस्थान राज्य अधीनस्थ बोर्ड ने पशु परिचय परीक्षा 2024 अलग-अलग पारियों में होने के कारण इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का प्रावधान किया।
• क्या है नॉर्मलाइजेशन ?
नॉर्मलाइजेशन एक पेपर सरली करण का माध्यम है जिसमें अलग-अलग पारियों में हुए पेपर के लेवल को सामान रखने के लिए इनका तुलनात्मक अध्ययन किया जाता है तथा इन्हें नॉर्मलाइजेशन विधि द्वारा इनका स्तर समान किया जाता है ।
इस विधि में कठिन स्तर वाले पेपरो के अभ्यर्थियों के प्राप्त अंकों में वृद्धि की जाती है तथा उन्हें उन्हें सरल पेपर वाले विद्यार्थियों के समान लाया जाता है यह एक तुलनात्मक विधि है।
राजस्थान राज्य अधीनस्थ बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज जी द्वारा बताया गया कि ” सभी नॉर्मलाइजेशन विशेषज्ञ पेपरो में नॉर्मलाइजेशन करने में लगे हैं तो धैर्य बनाए रखें और रिजल्ट का इंतजार करें ”
आज 3 अप्रैल 2025 को पशु परिचर का परिणाम घोषित कर दिया गया है जो आप अधीनस्थ बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते है!
• कहां देख सकेंगे पशु परिचर 2024 भर्ती का रिजल्ट ?
पशु परिचर भर्ती 2024 का रिजल्ट हमारी इस वेबसाइट पर देख सकते हैं।
*राजस्थान पशु परिचर रिजल्ट आज होगा जारी, थोड़ी-थोड़ी देर में यहां चेक करते रहें* ✅
👇👇
https://www.studygovtexam.com/2025/04/rajasthan-pashu-parichar-result-2025.html