गत वर्ष दिसम्बर 2024 में राजस्थान राज्य अधीनस्थ बोर्ड द्वारा करीब 6000 पद पर पशु परिचर परीक्षा आयोजित की गई जिसमें करीब 20 लाख परीक्षार्थियों ने फार्म के लिए आवेदन किया था।
Examination
परंतु इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या बहुत ही आश्चर्यजनक रही इस परीक्षा में करीब 12 लाख परीक्षार्थियों ने ही भाग लिया तथा 7 लाख के करीब परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे जो की काफी निराशाजनक था।
पशु परिचय परीक्षा 3 दिन में तथा 6 पारियों में आयोजित हुई जिसके कारण सभी परियों के प्रश्न पत्र के लेवल में बहुत ही अंतर दिखाई दिया अभ्यर्थियों के अनुसार पहले परियों के कुछ पेपर बहुत ही आसान रहे तथा कुछ अन्य परियों के पेपर बहुत ही कठिन दिखाई दिए।
इस विषय को देखते हुए राजस्थान राज्य अधीनस्थ बोर्ड ने पशु परिचय परीक्षा 2024 अलग-अलग पारियों में होने के कारण इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का प्रावधान किया।
• क्या है नॉर्मलाइजेशन ?
नॉर्मलाइजेशन एक पेपर सरली करण का माध्यम है जिसमें अलग-अलग पारियों में हुए पेपर के लेवल को सामान रखने के लिए इनका तुलनात्मक अध्ययन किया जाता है तथा इन्हें नॉर्मलाइजेशन विधि द्वारा इनका स्तर समान किया जाता है ।
इस विधि में कठिन स्तर वाले पेपरो के अभ्यर्थियों के प्राप्त अंकों में वृद्धि की जाती है तथा उन्हें उन्हें सरल पेपर वाले विद्यार्थियों के समान लाया जाता है यह एक तुलनात्मक विधि है।
राजस्थान राज्य अधीनस्थ बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज जी द्वारा बताया गया कि ” सभी नॉर्मलाइजेशन विशेषज्ञ पेरो में नॉर्मलाइजेशन करने में लगे हैं तो धैर्य बनाए रखें और रिजल्ट का इंतजार करें ”
कब आएगा पशु परीक्षा 2024 का परिणाम ?
पशु परिचय परीक्षा 2024 को हुए अभी 3 महीने से ज्यादा का समय हो गया है परंतु अभी तक परिणाम नहीं आया है सभी परीक्षार्थी इस इंतजार में ही है।
हाल ही में परीक्षार्थियों द्वारा सवाल करने पर के रिजल्ट कब तक जारी कर दिया जाएगा इस विषय में अधीनस्थ बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज जी ने अपने ट्वीट में कहा की :=
Tweet
आलोक राज जी ने अपने ट्विटर हैंडल पर जवाब देते हुए कहा की पशु परिचर रिजल्ट 31 मार्च के पहले जारी कर देने की संभावना बहुत कम है हो सका तो 31 मार्च या 3 अप्रैल के बीच का प्रयास जारी है यदि कुछ सब कुछ सही रहा तो उनके बीच रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
• कहां देख सकेंगे पशु परिचय 2024 भर्ती का रिजल्ट ?
- पशु परिचय भर्ती 2024 का रिजल्ट आरपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
Wait krenge 🙂