क्या होगी दिल्ली कैपिटल्स V/S गुजरात टाइटन्स मैच की Dream 11 फैंटेसी टीम ?
IPL 2025 में अब तक कुल 33 मैच खेले जा चुके है और इस सीजन के आधे मैच हो चुके है आज 19 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स ओर गुजरात टाइटन्स के बीच मैच खेला जाएगा जो एक थ्रिलर मैच रहने वाला है । दोनों ही टीमों ने अब तक तगड़ा प्रदर्शन किया है और पॉइंट्स टेबल में दोनों टॉप पर है । दोनों ही टीमों के सभी प्लेयर्स तगड़ी फॉम में चल रहे है । इस वजह से आज का मुकाबला रोमांचक होने वाला है
दोनों टीमों के पिछले मुकाबले –
दिल्ली कैपिटल्स – दिल्ली कैपिटल्स की बात करे तो इस टीम ने अब तक कुल छह मैच खेले हैं जिसमें से इनको पांच मैचों में जीत हासिल हुई है और सिर्फ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस साल टॉप पर चल रही है इनके सभी प्लेयर्स तगड़ी फॉम में है ।
इन प्लेयर्स को ले अपनी dream 11 फैंटेसी टीम में –
सबसे पहले आपको विकेट कीपर –
विकेट कीपर में आपको के एल राहुल और जोश बटलर को लेना है।
बैटर्स –
बैटर्स में आपको साईं सुदर्शन, शुभमन गिल, ट्रिस्टन स्टब्स और करुण नायर को अपनी फैंटेसी टीम में शामिल कर लेना है।
ऑलराउंडर्स –
ऑलराउंडर्स में से आपको वाशिंगटन सुंदर , विपराज निगम ओर अक्षर पटेल को ले लेना है।
बॉलर्स –
बॉलर्स में आपको मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को अपनी फैंटेसी टीम में शामिल कर लेना है।
इन्हें बनाए अपनी फैंटेसी टीम में कप्तान ओर वाइस कप्तान –
कप्तान –
आज की फैंटेसी टीम में आपको कप्तान करुण नायर को बना लेना है जिनका कमबैक बहुत खतरनाक हुआ है आज भी वो तगड़े रन बनाने वाले है ।
वाइस कप्तान –
आज के मैच में वाइस कप्तान आपको साईं सुदर्शन को बना लेना है जो अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं।
आज के मैच में आपको अपनी फैंटेसी टीम में इन प्लेयर्स को ले लेना है जो आपको आज करोड़पति भी बना सकते है ।
आपको बता दे कि आपको कॉन्टेस्ट 49 वाला ही ज्वाइन करना है ।
इस टीम को आपको अपनी dream 11 या my 11 circul की फैंटेसी टीम में बना लेना है ।
अपनी फैंटेसी टीम टॉस होने के बाद ही बनाईएगा ताकि आपको अपने प्लेयर्स का पता चल सके कि वो आज का मैच खेल रहे हैं या नहीं । टॉस की बात करे तो टॉस दोपहर 3.00PM पर हो जाएगा । ओर आज का मैच स्टार्ट दोपहर 3.30PM पर हो जाएगा ।
आज का मैच आप जियो हॉटस्टार और क्रिक फाई टीवी ऐप एंड स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं। वो भी बिल्कुल फ्री में ।
ऐसी ही जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ – @AbhiNews24.com
धन्यवाद।