Dream 11 ki एक दिन की कमाई । Dream 11 Turnover

Dream 11 Turnover

Dream 11 ki एक दिन की कमाई

Dream 11 Turnover

 

 

 

विज्ञापन- 

dream 11 अपनी इनकम का 51% हिस्सा सिर्फ विज्ञापन पर खर्च कर देता है इसके बावजूद भी यह हर साल 3000 करोड़ से भी ऊपर का धंधा करता है, dream 11 भारतीय फ़ैनेटिसी का सबसे बड़ा ऐप है भारत के लगभग 70% लोग इसी ऐप पर अपनी टीम बनाते है व करोड़ो रुपए जीतते है ।dream 11 के मालिक हर्ष जैन ने 140 करोड़ का लक्ज़री विला खरीदा है, व यह अपनी कंपनी से हर महीने क़रीब 33 लाख की सैलरी लेते है ।

Dream 11 Kamai- (Dream 11 Turnover)

Dream 11 par रोज़ाना लगभग 100 से भी अधिक मैच खिलाए जाते है जिस से यह कंपनी लगभग 20 से 50 करोड़ का धंधा करती है, वही आईपीएल के समय पर यह कंपनी 100 करोड़ से भी ऊपर का धंधा करती है, आईपीएल के समय में भारत और विदेशी जानता भी इस ऐप पर खेलती है, यह ऐप फ़ैनेट्सी का सबसे पॉपुलर ऐप है, इस ऐप पर आज भारत के करोड़ो लोग खेलते है, हालाँकि इतनी प्रसिद्धि पाने के पीछे इनके द्वारा किए गए विज्ञापनों का बहुत बड़ा हाथ है, यह ऐप भारतिय टीम कि मेन विज्ञापन ऐप है, भारतीय जर्सी पर इसका विज्ञापन किया जाता है । यह ऐप सालाना लगभग तीन हज़ार करोड़ का धंधा करता है जिसमे से इनकी आधी कमाई का जरिया सिर्फ आईपीएल है । आज dream 11 की कमाई दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है, हालाँकि बहुत से फ़ैनटेसी ऐप भी है जो की dream 11 को टक्कर दे रहे है लेकिन उसके बावजूद भी dream11 को ज़्यादा कुछ फ़्रक नहीं पड़ रहा है बल्कि दिनोदिन कमाई बढ़ती ही जा रही है | dream 11 भारत की पहली फ़ैनेट्सी ऐप है । इस ऐप के जैसी सुविधाएं आपको किसी दूसरे ऐप पर नहीं मिलेगी ।

 

 

Dream 11 काम कैसे करता है-

 

 

 

 

 

इस ऐप में आपको क्रिकेट,फुटबॉल,कब्बड़ी जैसे कई गेम्स की टीम बनाने का मौका मिलता है ।आज हम बात करते है क्रिकेट की: इसमें आपको 11 प्लेयर्स की टीम बनानी पड़ती है, जिसमे से अगर आपके 11 के 11 प्लेयर अच्छा परफॉर्म करते है तो आप अच्छी कमाई कर सकते है इसमें कई लीग चलती रहती है जिसमे आप अपने पैसे को डबल करने से लेकर 2 करोड़ तक की विनिंग कर सकते है । इस ऐप से रोजाना दो- तीन लोग करोड़पति बनते है । इस ऐप की ग्रैंड लीग में 50 लाख लोग टीम लगाते है जिसमे से यह ऐप प्लेयर्स को लगभग 10 करोड़ रुपए बांट देता है व बाकी रुपये की कमाई हो जाती है । यह ऐप हर महीने 200 करोड़ से भी ज़्यादा टर्नओवर करता है |

फाउंडर-

हर्ष जैन इस कंपनी के फाउंडर है व इन्होंने इस कंपनी को 2008 में लांच किया । इस ऐप की वैल्यूएशन 8billion USD से भी ज़्यादा है ।

2019 के डेटा के अनुसार इस ऐप पर 45 लाख से भी ज़्यादा लोग ऑनलाइन थे । जो की 2025 में बढ़कर 200 करोड़ से भी ज़्यादा हो गए है ।

 

 

कला सच-

कुछ लोग इसे सट्टा भी कहते है जिसकी वजह से इस ऐप को बैन कर दिया गया लेकिन बाद में कोर्ट में केस जीत गए और ऐप को अनबेन कर दिया गया दरअसल मामला यह था कि कुछ लोग इस ऐप को सट्टा बोल रहे थे लेकिन ऐप ने बताया कि यह गेम स्किल बेस गेम है । इस ऐप पर टीम बनाने से पहले प्लेयर्स के बारे में जानकारी जुटानी पड़ती है जैसे कौनसा प्लेयर परफॉर्म करेगा कौनसा नहीं उनके पीछे के रिकॉर्ड्स के आधार पर ही टीम बनायी जा सकती है । हालांकि इस ऐप से 3 करोड़ रुपये जीतने का चांस बहुत ही कम है लेकिन अधक्तिम लोगो का लगाया हुआ पैसा वापस कर दिया जाता है । जिसकी टीम सबसे अच्छी होती है वह करोड़ो रुपये जीत जाता है । यह ऐप भारत का पहला गेमिंग यूनिकॉर्न ऐप है । इस ऐप पर हजारों लीग चलती रहती है । हाल ही में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की करोड़ की कार लिवॉर्गनी का गिवअवे किया गया जिसमे जितने वाले प्लेयर को कार व 3 करोड़ रुपए दिए गए । हालांकि इसमें जितने के चांसेज ना के बराबर ही है ।

how to make dream 11 team – कैसे बनाते है ड्रीम 11 पर टीम जाने सब कुछ

 

about turnover – Dream11 posts Rs 6384 Cr revenue and Rs 188 Cr PAT in …Entrackrhttps://entrackr.com › Fintrackr

Exit mobile version