Gold price today : जानिये क्या है 3 April को सोने के दाम ।

Gold price today – भारत के निवेशक जयदातर सोने पर ही निवेश करना अच्छा मानते है । सोने की कीमत साल दर साल बढ़ती ही जा रही है ऐसे में सोने से बधाइया निवेश का कोई साधन नहीं है जिसमे जोखिम ना हो । सोना एक एस निवेश का साधन है जिस पर भारतीय परिवार आँख बंद करके भी निवेश कर सकते है । ऐसे में सोने अगर आपको भी सोने में निवेश करना है तो सोने की क़ीमते जानना आपके लिए बेहद जरूरी है । सोना भारतीय निवेशकों की पहली प्राथमिकता है ।

https://www.goodreturns.in/gold-rates/jaipur.html

 

आज भारत में सोने के दाम – Gold Price Today

 

 

आज की सोने की क़ीमते- (1 ग्राम)

22 कैरेट सोना:  ₹8,464/-

24 कैरेट सोना: ₹ 9,112/-

18 कैरेट सोना: ₹6,924/-

बीते दस दिनों में सोने के भाव में काफ़ी हलचल देखने को मिली है जैसे जहाँ सोना 27 मार्च को 8235₹ था वहीं 28 मार्च को बढ़कर 8,340₹ हों गया । इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाजार फिलहाल थोड़ी मंदी में है और यह निवेश के लिए उपयुक्तसमय हो सकता है। आप डिजिटल रूप से भी सोने को खरीद सकते है । डिजिटल सोने का रेट आपको दिनों दिन बढ़ता ही मिलेगा वही अगर आप सुनार से सोना ख़रीदोगे तो उसकी क़ीमत में थोड़ी गिरावट भी हो सकती है व यह सोना आपको महंगा भी पड़ सकता है । बेहतर यही होगा की आप डिजिटल रूप से सोने पर निवेश कीजिए, इस से आपको बहुत लाभ मिलेगे आप जब चाहो सोने को बेच सकते हो, इसके लिए आपको शेयर मार्केट में सोने के स्टॉक्स खरीदने होंगे । अगर आपको सही में और लंबे समय के लिए पैसे को निवेश करना है तो सोना आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है ।

Gold Price Today

 

जानिये क्यो बदलते है सोने के दाम –

IMG_2883.jpeg

आपके बता दे की सोने की क़ीमते रोज़ाना बदलती है | इसके पीछे बहुत से कारण हो सकते है जैसे देश विदेश में सोने के बढ़ते दाम। जब भी महंगाई बढ़ती है तो लोग सोने में निवेश करते है जिस से सोने की डिमांड बढ़ती है और सोना और महंगा होता चला जाता है, वही भारतीय शादियों में भी सोना मूल रूप से खरीदा जाता है, शादियों के सीज़न में सोने की कीमत बहुत हद तक बढ़ जाती है।

अगर आपको सोने में निवेश करना है या खरीदना है तो आपको पहले बाज़ार में सोने की सही कीमत का पता करना पड़ेगा और जब भी सोने के भाव में मंदी देखने को मिले आपको अपने पैसे इस में निवेश कर देने है बीते सालों में सोने की क़ीमत में बहुत बड़ी बढ़ोतरी हुई है, और होती ही जा रही है सोने की क़ीमते आसमान छू रही है व गिरावट की संभावनये बहुत कम है, अगर आपको भी बिना किसी जोखिम के अपने पैसे सही जगह निवेश करने है जिससे आपके पैसे दिनों दिन बढ़ते जाये तो यह आपके लिए बेहतर समय होगा अपने पैसे को निवेश करने का ।

कल के मुक़ाबले सोने का भाव-  (प्रति ग्राम)

कल 22 कैरेट सोने का भाव 8,464₹ रुपये था वही आज भी ₹8.464₹ ही है । वही 24 कैरेट सोने की बात करे तो आज सोना 117₹ मंदी से है ।

Gold Price Today-

 

 

पिछले 3-4 दिनों में सोना क़रीब पाँच परसेंट से बढ़ा है अगर आप सोने में निवेश करना चाहते है तो यह समय आपके लिये फायदेमंद है ।

 

एसी ही जानकारी लेने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ- @abhinews24.com

Gold Price-

29 March – Gold Price Today : जानिये क्या है 29 मार्च को सोने के दाम ।

28 March- Gold price today : जानिये क्या है 28 मार्च को सोने के दाम ।

27 March – Gold price today : जानिये क्या है आज सोने के दाम – 27 March

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *