Gold price today : जानिये क्या है आज सोने के दाम – 27 March

Gold Price Today

 

Gold price today – भारत में सोने को कई नज़रों से देखा जाता है जहाँ विदेशों में सोने को केवल गहने के रूप में देखा जाता है वही भारत में लोगों की सोने के साथ अलग ही भावनाएँ जुड़ी हुई है, भारत में हर त्योहार पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है चाहे उसकी ज़रूरत हो या ना हो आज के जमाने में सोने को डिजिटल रूप से भी देखा जाता है लोग डिजिटल रूप से सोने में निवेश करते है । देखा जाए तो पारंपरिक दौर से ही लोग सोने को सुरक्षित धन मानते है ।

अगर आप भी सोने में निवेश करना या खरीदना चाहते है तो सोने की कीमते जानना आपके लिए बहुत जरूरी है।

आज भारत में सोने की कीमत- 

आज भारत में सोने की क़ीमतो में गिरावट देखने को मिली है 22,24 व 18 कैरेट तीनों दर्जे के सोने में गिरावट देखने को मिली है ।

22 कैरट सोने की कीमत- 

1 ग्राम- 8235

5 ग्राम – 41175

10 ग्राम – 82350

100 ग्राम – 823500

 

 

24 कैरट सोने की कीमत – 

1 ग्राम- 8775

5 ग्राम – 43875

10 ग्राम – 87750

100 ग्राम – 877500

 

 

18 कैरट सोने की कीमत – 

1 ग्राम- 6718

5 ग्राम – 33590

10 ग्राम – 67180

100 ग्राम – 671800

 

Source- 22 Kt Gold RateTanishqhttps://www.tanishq.co.in › gold-rate

 

Gold Price Today

 

 

अगर पिछले 10 दिनों की कीमतों पर गौर करें , तो बाजार में लगातार उतारचढ़ाव देखा गया है। 19 और 20 मार्च को कीमतें बढ़ीं, लेकिन 21 मार्च से फिर गिरावट शुरू हो गई। 23 मार्च को सोना ₹8,230 (22K) था, जो अब गिरकर ₹8,185 हो गया है। इस अवधि में 24 कैरेट सोने की कीमत भी ₹9,066 से घटकर ₹8,929 तक पहुंच गई है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाजार फिलहाल थोड़ी मंदी में है और यह निवेश के लिए उपयुक्त समय हो सकता है। आप डिजिटल रूप से भी सोने को खरीद सकते है । डिजिटल सोने का रेट आपको दिनों दिन बढ़ता ही मिलेगा वही अगर आप सुनार से सोना ख़रीदोगे तो उसकी क़ीमत में थोड़ी गिरावट भी हो सकती है व यह सोना आपको महंगा भी पड़ सकता है । बेहतर यही होगा की आप डिजिटल रूप से सोने पर निवेश कीजिए, इस से आपको बहुत लाभ मिलेगे आप जब चाहो सोने को बेच सकते हो, इसके लिए आपको शेयर मार्केट में सोने के स्टॉक्स खरीदने होंगे । अगर आपको सही में और लंबे समय के लिए पैसे को निवेश करना है तो सोना आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है ।

जानिये क्यो बदलते है सोने के दाम –

 

 

 

आपके बता दे की सोने की क़ीमते रोज़ाना बदलती है | इसके पीछे बहुत से कारण हो सकते है जैस देश विदेश में जब भी मार्केट या व्यापार में बदलाव होता है तब तब सोने के मूल्य में बदलाव देखने को मिलता है । सोने की क़ीमते डॉलर के मुक़ाबले भारतीय रुपये की स्थिति,ब्याज़ दरें, कर व और भी बहुत सी चीज़ों पर निर्भर करती है ।

सोना एक बहुमूल्य वस्तु है , भारतीय घरों में सोने को बहुत महत्व दिया जाता है ।

अगर आपको सोने में निवेश करना है या खरीदना है तो आपको पहले बाज़ार में सोने की सही कीमत का पता करना पड़ेगा और जब भी सोने के भाव में मंदी देखने को मिले आपको अपने पैसे इस में निवेश कर देने है बीते सालों में सोने की क़ीमत में बहुत बड़ी बढ़ोतरी हुई है, और होती ही जा रही है सोने की क़ीमते आसमान छू रही है व गिरावट की संभावनये बहुत कम है, अगर आपको भी बिना किसी जोखिम के अपने पैसे सही जगह निवेश करने है जिससे आपके पैसे दिनों दिन बढ़ते जाये तो यह आपके लिए बेहतर समय होगा अपने पैसे को निवेश करने का ।

अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में ज्ञान लेना है तो आप हमारे साथ जुड़ सकते है, शेयर मार्केट आईपीओ की सारी जानकारी आपको हमारी इस वेबसाइट पर देखने को मिलेगी। ये तीन आईपीओ खरीद लो हो जाओगे माला माल ।

Exit mobile version