IPL 2025 – Mi V/S Kolkata मैच की Dream 11 फैंटेसी टीम

IPL 2025 – Mi V/S Kolkata मैच की Dream 11 फैंटेसी टीम 

 

क्रिकेट वर्ल्ड की सबसे बड़ी लीग Ipl अपने जोरो शोरों पर है आईपीएल का दूसरा सप्ताह चल रहा है और अब तक 12 मैचेज हो चुके है जो बड़े रोमांचक हुए है और उन मैचों में अलग अलग मैच विनर्स निकले है ।

 

आज 31 मार्च 2025 को एक महामुकाबला होने वाला है जो मुंबई इंडियंस V/S कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम मुम्बई में होगा जो एक दिलचस्प मुकाबला होने वाला है !

आज पांच टाइम की विनर मुंबई इंडियंस भिड़ेगी दो टाइम विनर,एंड पिछले साल की डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता से ।

 

कोलकाता नाइट राइडर्स –

 

पिछले मुकाबलों की बात करे तो अब तक कोलकाता ने दो मुकाबले खेले है और एक में जीत हासिल की है कोलकाता ने अपना पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के साथ खेला था जिसमें उनको करारी हार का सामना करना पड़ा था भी कोलकाता ने अपना दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ खेला था जिसमें उन्होंने जीत हासिल की ।

मुंबई इंडियंस –

वहीं मुंबई इंडियंस की बात करे तो मुंबई ने अब तक दो मुकाबले खेले है । पहला उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेला था जिसमें उनको लास्ट ओवर में हार मिली , एंड दूसरा मुकाबला उन्होंने गुजरात टाइटन्स के साथ खेला था जिसमें भी उनको करारी हार मिली थी ।

 

कौन चलेगा और कौन रहेगा फ्लॉप –

 

आपको बता दे कि आपको आज अपनी Dream 11 में इन प्लेयर्स को लेना है _ सबसे पहले आपको विकेट कीपर में क्विंटन डिकॉक को लेना है उसके बाद बैटर में आपको सूर्या कुमार यादव ( Mr. 360) तिलक वर्मा , अजिंक्या रहाणे, हिटमैन रोहित शर्मा और वेंकटेश अय्यर को लेना है । फिर आपको ऑलराउंडरस में से सुनील नारायण (Mr. MVP ) और हार्दिक पंड्या को लेना है । अंत में आपको बॉलर्स में से ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर और वरुण चक्रवर्ती को पिक करना है अपनी फैंटेसी टीम में ।

आपको बता दे कि आज रोहित शर्मा का बल्ला चलने वाला है और सुनील नारायण भी अच्छी पारी खेलेगी और विकेट्स भी चटकाएंगे

 

वेंकटेश अय्यर vs मुंबई इंडियंस –

आज तक आईपीएल में वेंकटेश अय्यर 6 बार मुंबई के सामने खेले है और सभी पारियों में रन बनाए है इसीलिए आपको वेंकटेश अय्यर को जरूर ही अपनी टीम में रख लेना है ।

 

कप्तान और वाइस कप्तान –

वहीं अगर कप्तान ,वाइस कप्तान की बात करे तो आपको कप्तान – सुनील नारायण को बना लेना है और वाइस कप्तान- रोहित शर्मा को!

 

सुनील नारायण की बात करे तो वह इस मैच में कम से कम दो विकेट जरूर लेने वाले है वहीं उनके बल्ले से कम से कम 30_40 रन जरूर बनेंगे ।

 

वहीं अगर रोहित शर्मा की बात करे तो उनके पिछले दोनों मैचों में रन नहीं बने है परन्तु इस मैच में हिटमैन मैच विनिंग पारी खेलने वाले है क्योंकि ये उनका होम ग्राउंड है और इस ग्राउंड में खेलने में उनको बड़ा मजा आता है और इस ग्राउंड पर ipl में 60 का औसत है उनका । इसीलिए हिटमैन रोहित शर्मा को जरूर अपनी फैंटेसी टीम में ले लीजिएगा नहीं तो पछताना पड़ सकता है ।

 

कौन रहेगा इस मैच का विनर –

 

आपको बता दे कि आज तक मुंबई इंडियंस कोलकाता पर भरी रही है और आज का मैच भी मुंबई इंडियन ही जितने वाली है ।

 

यह महामुकाबला आज शाम 7.30pm बजे स्टार्ट हो जाएगा तो देखना न भूले और टीम बनाना बिल्कुल भी न भले । आप अपनी टीम Dream 11, या माई 11 सर्कल पर बना सकते है जो आपको बड़ा प्रॉफिट देंगे । अगर आपको ज्यादा प्रॉफिट चाहिए तो आपको 49 रूपए वाला Contest join कर लेना है !

आप आज का मैच जियो हॉटस्टार और क्रिक फाई टीवी ऐप पर देख सकते है ।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ – @Abhinews24.com

 

धन्यवाद।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *