क्या धोनी से बेहतर कप्तान है रोहित शर्मा ? जानिए कैसे ?

धोनी V/S रोहित

 

अब तक धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया 3 ICC World Cups, 2007 T20 World Cup एंड 2011 ODI World Cup और 2013 में Champions Trophy जीती है ।

 

वहीं रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को पिछले एक साल में दो आईसीसी वर्ल्ड कप जिताए है । T20 WORLD CUP 2024 और अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ।

 

रोहित शर्मा ने अब तक भारत को अपनी कप्तानी में चार आईसीसी वर्ल्ड Cups में फाइनल में पहुंचाया है जिसमें WTC 2023 ,Odi World Cup 2023 ,2024 T20 World Cup, और Champions Trophy 🏆 2025 है जिसमें से उन्होंने 2 फाइनल जीते है ।

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की धाक पुराने वेस्ट इंडीज ओर ऑस्ट्रेलिया जैसी है । 1970 के दशक में वेस्ट इंडीज और 2000 के दशक मैं ऑस्ट्रेलिया ने अजेय रहकर जीते थे ICC इवेंट, अब हमने भी यह करके दिखाया ।

धोनी और रोहित शर्मा की कप्तानी की तुलना करे तो धोनी से बेहतर कप्तान दिखे है रोहित।

ICC सीमित ओवरों के वर्ल्ड कप में 90% जीत के साथ दुनिया के इकलौते कप्तान बने है रोहित शर्मा।

रोहित शर्मा का विनिंग प्रतिशत धोनी ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सभी कप्तानों में सबसे ज्यादा है । सीमित ओवरों के आईसीसी इवेंट में 90% जीत वाले रोहित इकलौते कप्तान है ।

गोल्डन पीरियड में हमारा( भारत ) जीत का प्रतिशत ज्यादा बेहतर हैं । 

आपको बता दे कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने आईसीसी वर्ल्डस Cups में 24 में से 23 मैचों में जीत हासिल की है ।

 

तो रोहित के आंकड़े देखे तो बोल सकते है कि धोनी से बेहतर कप्तान है रोहित शर्मा ।

धोनी ने अब तक 3 icc Trophy 🏆 जीती है वहीं रोहित शर्मा ने 4 आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है । और ऐसा करने वाले वो इंडिया के सबसे पहले खिलाड़ी बने है ।

Exit mobile version