IPL 2025 – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर V/S दिल्ली कैपिटल्स मैच की Dream 11 फैंटेसी टीम।

  • IPL 2025 – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर V/S दिल्ली कैपिटल्स मैच की Dream 11 फैंटेसी टीम।

 

अब तक IPL 2025 के इस सीजन में 23 मैच खेले जा चुके है आज का मुकाबला जो दिल्ली कैपिटल्स V/S रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा वो इस सीजन का 24 वा मुकाबला होगा । कह सकते है कि अब तक एक तिहाई मैचेज हो चुके है इस सीजन में ।

दोनों टीम इस IPL में अब तक टॉप पे है और दोनों ही टीमों ने अच्छी क्रिकेट खेली है अब तक दोनों टीमों के पिछले मुकाबलों कुछ इस प्रकार है –

दिल्ली कैपिटल्स –

 

दिल्ली कैपिटल्स टीम की बात करे तो इस टीम ने अब तक तीन मैच खेले है और तीनों ही मैच में जीत हासिल की है तो कह सकते है कि यह टीम अब तक इस IPL में अजेय ( जिसे जीता न गया हो ) टीम है .

पहला मुकाबला – दिल्ली ने अपना पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ खेला था जिसमें इन्होंने अपनी पहली जीत दर्ज की, ओर लखनऊ को हार मिली ।

दूसरा मुकाबला – कैपिटल्स ने अपना दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध खेला था जिसमें भी दिल्ली को जीत हासिल हुई।

तीसरा मुकाबला – इन्होंने अपना तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेला जिसमें इनको जीत मिली।

तोह अब तक दिल्ली अपने सभी मुकाबले जीती है ।

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर –

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करे तो अब तक इस टीम ने चार मुकाबले खेले है जिसमें से इनको सिर्फ एक मैच में हार मिली है बाकी तीनों मैच जीते है ।

पहला मुकाबला – इन्होंने अपना पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से जीता था ।

दूसरा मुकाबला – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुआ था जिसमें इनको जीत हासिल हुई।

तीसरा मुकाबला – इनका तीसरा मुकाबला गुजरात टाइटन्स के साथ खेला गया था जिसमें इनको हार का सामना करना पड़ा।

चौथा मैच – इन्होंने अपना चौथा मैच मुंबई इंडियंस के साथ खेला था जिसमें इनको लास्ट ओवर में जीत हासिल हुई ।

अब तक इन्होंने चार मैचों में से तीन मैचों में जीत दर्ज की है ।

 

  • इन प्लेयर्स को ले अपनी dream 11 फैंटेसी टीम में –

 

सबसे पहले आपको अपनी फैंटेसी टीम में

विकेट कीपर – विकेट कीपर में आपको फिलिप सॉल्ट और के एल राहुल को लेना है ।

 

बैटर्स – बैटर्स में आपको रजत पटीदार, विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस ओर आशुतोष शर्मा को ले लेना है ।

 

ऑलराउंडर्स – ऑलराउंडर्स में आपको क्रुणाल पंड्या , विपराज निगम ओर बापू ( अक्षर पटेल) को लेना है अपनी फैंटेसी टीम में।

 

बॉलर्स – बॉलर्स में आपको तेज गेंदबाज मिचल स्टार्क और जोश हेजलवुड को ले लेना है ।

 

  • कप्तान –

अपनी इस टीम में कप्तान आपको के एल राहुल को बना लेना है जो अच्छी पारी खेलने वाले है ।

 

  • वाइस कप्तान – 

वाइस कप्तान आपको फिलिप सॉल्ट को बना लेना है जो आज तगड़ी पारी खेलने वाले है।

 

आज के मैच में आपको अपनी फैंटेसी टीम में इन प्लेयर्स को ले लेना है जो आपको आज करोड़पति भी बना सकते है ।

आपको बता दे कि आपको कॉन्टेस्ट 49 वाला ही ज्वाइन करना है ।

 

इस टीम को आपको अपनी dream 11 या my 11 circul की फैंटेसी टीम में बना लेना है ।

 

 

अपनी फैंटेसी टीम टॉस होने के बाद ही बनाईएगा ताकि आपको अपने प्लेयर्स का पता चल सके कि वो आज का मैच खेल रहे हैं या नहीं । टॉस की बात करे तो टॉस शाम 7.00PM पर हो जाएगा । ओर आज का मैच स्टार्ट शाम 7.30PM पर हो जाएगा ।

आज का मैच आप जियो हॉटस्टार और क्रिक फाई टीवी ऐप एंड स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं। वो भी बिल्कुल फ्री में ।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ – @AbhiNews24.com. पर !

 

धन्यवाद।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *