रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर V/S राजस्थान रॉयल्स और मुम्बई इंडियंस V/S दिल्ली कैपिटल्स मैच की Dream 11 फैंटेसी टीम ।
IPL 2025 अपनी राइवलरी वीक के एंड पर है जहां आज दो मुकाबले होने वाले है जो एक दम तोड़ फोड़ मुकाबले होने वाले है । बहुत रन बनने वाले है आज के इन दोनों मुकाबलों में । अब तक इस सीजन में 26 मैच हो चुके है । आज के मुकाबलों में आपको हिटमैन रोहित शर्मा और किंग कोहली खेलते नजर आने वाले है ।
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर V/S राजस्थान रॉयल्स –
आज का पहला मुकाबला जो राजस्थान के जयपुर शहर में खेला जाएगा राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में होगा ।
दोनों टीमों के पिछले मुकाबले –
पिछले मुकाबलों की बात करे तो अब तक इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कुल पांच मैच खेले है जिनमें से उन्हें तीन मैचों में जीत ओर दो मैचों में हार मिली है । रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सीजन अब तक अच्छा गया है वो आज राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेंगे ।
राजस्थान रॉयल्स टीम के पिछले मुकाबलों की बात करे तो इस टीम ने अब तक कुल पांच मैच खेले हैं जिसमें से इनको सिर्फ दो मैचों में जीत हासिल हुई है और तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर V/S राजस्थान रॉयल्स मैच की Dream 11 फैंटेसी टीम –
इन प्लेयर्स को ले अपनी dream 11 फैंटेसी टीम में –
विकेट कीपर –
विकेट कीपर में आपको संजू सैमसन ओर फिलिप सॉल्ट को ले लेना है ।
बैटर्स –
बैटर्स में आपको यशस्वी जायसवाल, रजत पटीदार और विराट कोहली को अपनी फैंटेसी टीम में शामिल कर लेना है।
ऑलराउंडर्स –
ऑलराउंडर्स में आपको रियान पराग, नीतीश राणा, वाणिदु हषरंगा और क्रुणाल पंड्या को अपनी फैंटेसी टीम में शामिल कर लेना है।
बॉलर्स –
बॉलर्स में आपको जोफरा आर्चर ओर यश दयाल को ले लेना है ।
इन्हें बनाए अपनी फैंटेसी टीम में कप्तान ओर वाइस कप्तान –
- कप्तान –
इस टीम में कप्तान आपको संजू सैमसन को बना लेना है जो अच्छी फॉर्म में है ।
- वाइस कप्तान –
वाइस कप्तान आपको फिलिप सॉल्ट को बना लेना है ।
मुंबई इंडियंस V/S दिल्ली कैपिटल्स- ……………………
आज का दूसरा मुकाबला जो अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला जाएगा जो मुंबई इंडियंस और दिल्ली के बीच खेला जाएगा ।
दोनों टीमों के पिछले मुकाबले –
बात करे मुंबई इंडियंस की तोह इन्होंने अब तक कुल पांच मैच खेले हैं जिसमें से इनको सिर्फ एक मैच में ही जीत मिली है बाकी चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
दिल्ली कैपिटल्स की बात करे तो इनका सीजन अच्छा गया है इन्होंने अब तक कुल चार मुकाबले खेले हैं और चारों मैचों में ही जीत हासिल की है ।
मुम्बई इंडियंस V/S दिल्ली कैपिटल्स मैच की Dream 11 फैंटेसी टीम –
इन प्लेयर्स को ले अपनी dream 11 फैंटेसी टीम में –
सबसे पहले आपको विकेट कीपर में (के एल राहुल) को ले लेना है फिर आपको बैटर्स में (जैक फ्रेजर मेगार्क, फाफ डू प्लेसी, सूर्य कुमार यादव, रोहित शर्मा और तिलक वर्मा) को शामिल कर लेना है। ऑलराउंडर्स में आपको (विपराज निगम, अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या )को ले लेना है अपनी फैंटेसी टीम में। अंत में बॉलर्स में से आपको मिचेल स्टार्क और जसप्रीत बुमराह को अपनी फैंटेसी टीम में शामिल कर लेना है।
इन्हें बनाए अपनी फैंटेसी टीम में कप्तान ओर वाइस कप्तान –
- कप्तान –
आज के मैच में कप्तान आपको हार्दिक पंड्या को बना लेना है जो बैटिंग और बोलिंग दोनों करते है और आपको अच्छे पॉइंट्स देंगे ।
- वाइस कप्तान –
वाइस कप्तान आपको के एल राहुल को बना लेना है जो अच्छी फॉर्म में है ।
आज के मैच में आपको अपनी फैंटेसी टीम में इन प्लेयर्स को ले लेना है जो आपको आज करोड़पति भी बना सकते है ।
आपको बता दे कि आपको कॉन्टेस्ट 49 वाला ही ज्वाइन करना है ।
इस टीम को आपको अपनी dream 11 या my 11 circul की फैंटेसी टीम में बना लेना है ।
अपनी फैंटेसी टीम टॉस होने के बाद ही बनाईएगा ताकि आपको अपने प्लेयर्स का पता चल सके कि वो आज का मैच खेल रहे हैं या नहीं ।
टॉस की बात करे तो आज पहले मैच का टॉस दोपहर 3.00PM पर हो जाएगा । ओर मैच स्टार्ट दोपहर 3.30PM पर हो जाएगा । ओर दूसरे मैच का टॉस शाम 7.00Pm पर होगा और मैच स्टार्ट शाम 7.30Pm पर होगा ।
आज का मैच आप जियो हॉटस्टार और क्रिक फाई टीवी ऐप एंड स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं। वो भी बिल्कुल फ्री में ।
ऐसी ही जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ – @AbhiNews24.com
धन्यवाद।