विराट कोहली टी20 से रिटायर हो चुके हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की जीत के बाद खेल के इस फॉर्मैट को अलविदा कह दिया था. अब कोहली ने खुलासा किया है कि वह ओलंपिक 2028 में भारत के लिए खेलने को लेकर क्या सोचते हैं. दरअसल, अमेरिका के लॉस एंजिल्स में तीन साल बाद होने वाले ओलंपिक्स 2028 में क्रिकेट को भी एक खेल के तौर पर शामिल किया जाएगा. इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (IOC) ने कहा है कि यह टूर्नामेंट एक T20 टूर्नामेंट होगा. हालांकि अभी तक यह पुष्टि नहीं की गई है कि टीमें कैसे क्वालीफाई करेंगी. व्यावसायिक अवसरों को देखते हुए आईओसी क्रिकेट का इस्तेमाल ओलंपिक में भारत की रुचि बढ़ाने के लिए करना चाहता है. इस वजह से संभव है कि आयोजन में भारत को शामिल भी किया जाए.

इसी को लेकर हाल ही में हुए एक शिखर सम्मेलन में पूर्व क्रिकेटर ईसा गुहा ने कोहली से पूछा कि क्या वह ओलंपिक में खेलना पसंद करेंगे, तो उन्होंने मज़ाक में कहा कि ” वह केवल एक शर्त पर वापस लौटें
ओलम्पिक के लिए विराट कोहली की T20 me वापसी?
आपको बता दें कि विराट कोहली ने T20 में 125 मैच खेले है तथा 48.7 की एवरेज और 137.0 की स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए हैं।
जो कि उनकी महानता को दर्शाता हैं।
विराट कोहल ने भारत के बहुत सारे फंसे हुए तथा हाई प्रेशर मैच जिताए हैं जिसमें 2022 का ind v/s pak का मेलबर्न का एक यादगार मैच था।
विराट v/s पाकिस्तान
तथा t20 वर्ड कप 2024🏆 फाइनल में भी मैच विनिंग पारी खेल कर भारत को जिताया था।
इसलिए अगर वे ओलंपिक 2028 खेलते है तो उनका एक महत्वपूर्ण योगदान देखने को मिलेगा।
[#viratkohli #Olympics 2028]