- आज आईपीएल की शुरुआत Rcb V/S Kolkata मैच से होने वाली है पर इस मैच में खलल पड़ सकती है ।
RCB vs KKR
- ये मैच ईडन गार्डन ग्राउंड कोलकाता में होगा परन्तु वहां पर दो दिन से बारिश हो रही है कही ये मैच बारिश के कारण रद्द ना हो जाए वेल अगर ऐसा हुआ तो फैंस को बड़ा झटका लगने वाला है फैंस बड़ी उत्सुकता से आईपीएल का वेट कर रहे है और RCB के मैचेज का तो फैंस को बोहोत ही ज्यादा इंतजार रहता है ।
- आपको बता दे कि मैच होने के चांस बहुत कम है क्योंकि लगातार बारिश हो रही है ईडन गार्डन में फिलहाल ज्यादा कुछ नहीं खा जा सकता ।
- अगर मैच हुआ तो आपको बता दे कि मैच आईपीएल सेरेमनी के कारण 5.30 से शुरू हो जाएगा जिसमें बड़े बड़े सितारे परफॉर्म करते नजर आयेगे और मैच की शुरुआत 7.30 से हो जाएगी ।

- आप पूरे आईपीएल को जियो हॉटस्टार और अन्य ऐप्स जैसे _ cricbuzz, cricfy tv आदि पर भी देख सकते है ।
- फिलहाल तो सभी फैंस थी प्रार्थना कर रहे है कि कैसे भी करके कल मैच शुरू हो जाए ।
- आपको क्या लगता है क्या हो पाएगा RCB vs Kolkata मैच, अपनी राय कॉमेंट बॉक्स में जरूर दे ।
धन्यवाद ।