जानिए कब होगी IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी ? ये सितारे कर सकते है परफॉर्म ।

IPL 2025 की शुरुआत RCB V/S KOLKATA के बीच मैच से होगी जो की 22 मार्च को खेला जाएगा ।

इस बार IPL के लिए ओपनिंग सेरेमनी के बारे में सोच रही है BCCI ।

आप को बता दे कि 22 मार्च को ही ओपनिंग सेरेमनी का प्लान है BCCI का ।

इस ओपनिंग सेरेमनी में बड़े सितारे परफॉर्म करेंगे !

मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस बार आईपीएल सेरेमनी में पंजाबी सिंगर करन औजला, फेमस सिंगर श्रेया घोषाल और एक्ट्रेस दिशा पाटनी परफॉर्म करते नजर आएंगे।

हालांकि इस रिपोर्ट की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है ।

अगर ये सितारे परफॉर्म करेंगे तो फैंस को बड़ा मजा आने वाला है ।

दिशा पाटनी अपने ढुमको से सभी फैंस को आनंदित कर देगी वहीं करन औजला और श्रेया घोषाल अपनी मधुर आवाज से फैंस को नाचने में मजबूर कर देंगे ।

इस ओपनिंग सेरेमनी को आप घर बैठे जियो हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते है ।

आपको बता दे कि 22 मार्च को शाम 6.00PM से इस ओपनिंग सेरेमनी की लाइव टेलीकास्ट शुरू हो जाएगी ।

कुछ सूत्रों से ये भी पता चल रहा है कि इस ceremony में cutest ♥️ Actres Shardha कपूर और स्टाइलिश स्टार वरुण धवन की भी इंट्री हो सकती है !

Well किस बात में सच्चाइय है ये तो 22 मार्च को ही पता चलेगा !

पर फैन्स के लिए तो कोई भी आए वो दिन ब्लॉक buster होंने वाला है क्युकी उस दिन RCB V/S KOLKATA का महा मुकाबला जो हैं, !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *