क्या विराट कोहली पीते है शराब ?Do virat kohli Drink?

Do virat kohli Drink

क्या विराट कोहली पीते है शराब ?

Do virat kohli Drink?

IMG_2816.jpeg

देखिए आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की विराट ने अपने जीवन में कभी भी नशे नहीं किये है | उन्होंने इसके बारे में बहुत बार जिक्र किया है, वे अपने पिताजी के नक्शे क़दम पर चलते है, उनके पिताजी ने उनको कहा था की अगर क्रिकेट में कुछ करना है तो नशे कभी मत करना विराट ने तभी से उनकी बात का पालन किया व कभी नशे के हाथ भी नहीं लगाया और आज उन्हें क्रिकेट का किंग कहा जाता है । बहुत से लोगो का यह सवाल रहता है की क्या विराट नशा करते है ?तो आज आपको इसका जवाब मिला गया है की विराट नशा नहीं करते अगर वे नशा करते तो आज क्रिकेट के भगवान नहीं कहे जाते ।

IMG_2814.jpeg

नशे का प्रचार- 

हालांकि वे नशे का प्रचार करते है जो ग़लत बात है, लेकिन यह उनकी मजबूरी भी हो सकती है किंग फ़िशर जो की आरसीबी की पेरेंट कंपनी है, जिस से इनको किंगफिशर जो की शराब व बियर बनाती है इसका परचार करते है, इसका परचार वे अपनी आरसीबी की जर्सी के माध्यम से करते है व कुछ विज्ञापन वीडियोज में भी दिखाई देते है! किंगफिशर भारत की जानी मानी शराब कंपनी है… ।

क्या क्रिकेटर्स करते है नशे?

आपको यह जानकर हैरानी होगी की बहुत से खिलाड़ी नशे करते है व कुछ खिलाड़ियो ने तो अपना करियर ही खराब कर लिया, आज हम आपको कुछ खिलाड़ियो के बारे में बतायेंगे जो नशा करते है- इनमें सबसे बड़ा नाम है सचिन के ही बचपन के दोस्त विजय कांबली, सचिन और कांबली ने एक साथ ही डेब्यू किया था उस समय कांबली को सचिन से भी बड़ा बल्लेबाज़ माना जाता था, लोग उनकी बहुत तारीफ़ करने लगे कांबली के इस एरा में सचिन का नाम फ़ीका पड़ने लगा, छोटी उम्र में इतनी प्रसिद्धि मिलने के बाद कांबली ग़लत कामो में पड़ गए उन्होंने नशे करना शुरू कर दिया व क्रिकेट से उनका ध्यान घटता जा रहा था, उन्होंने प्रैक्टिस करना छोड़ दिया व इस कारण धीरे धीरे उनकी बल्लेबाजी का सतर गिरने लगा, क्रिकेट में ख़राब बल्लेबाज़ी करने के कारण उन्हें टीम से निकाल दिया गया, टीम से निकालने के बाद भी उन्होंने क्रिकेट पर ध्यान नहीं दिया दिनोदिन वे नशे के दलदल में धसते जा रहे थे व इसी वजह से उनके स्वर्णिम करियर का अंत हो गया । अगर टीम से ड्राप होने के बाद भी वे क्रिकेट पर ध्यान देते तो उनकी इंडियन टीम में फिरसे वापसी हो सकती थी पर उन्होंने ऐसा नहीं किया अगर वे उस समय नशे की लत में नही पड़ते तो आज वे सचिन से भी ऊपर माने जाते । नशे की इन बुरी आदतों ने उनका करियर ख़त्म कर दिया… |

और भी कई खिलाड़ी है जो नशे करते है पर क्रिकेट पर कभी उनके नशे का प्रभाव नहीं पड़ा, परवीन कुमार जो पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया की उस समय बहुत से खिलाड़ी नशा करते थे उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया । 

वही इंग्लैंड और पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ीयों की हरकत तो मैच के दौरान कैमरे में कैद है जो ड्रेसिंग रूम में बैठकर नशे करते दिखाई दिए । 

कुछ क्रिकेटर ने तो खुलेआम यह खुलासा किया की वे शराब आदि नशों का सेवन करते है, एमएस धोनी भी कई बार चर्चा में रहे है, क्लब में हुक्का पीते भी दिखाई पड़ते है।

हालांकि नशा करना बहुत हानिकारक है पर कुछ क्रिकेटर लिमिट में करते है जिससे लोगों को ध्यान नहीं पड़ता।

Do sachin tendulakr drink here is the article :                                      क्या सचिन तेंदुलकर शराब पीते है?Do Sachin Tendulkar Drink?                                

 

follow us for more articles !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *