Gold Price Today : जानिये क्या है 29 मार्च को सोने के दाम ।

Gold price today

भारत के निवेशक जयदातर सोने पर ही निवेश करना अच्छा मानते है । सोने की कीमत साल दर साल बढ़ती ही जा रही है ऐसे में सोने से बधाइया निवेश का कोई साधन नहीं है जिसमे जोखिम ना हो । सोना एक एस निवेश का साधन है जिस पर भारतीय परिवार आँख बंद करके भी निवेश कर सकते है । ऐसे में सोने अगर आपको भी सोने में निवेश करना है तो सोने की क़ीमते जानना आपके लिए बेहद जरूरी है । सोना भारतीय निवेशकों की पहली प्राथमिकता है ।

आज भारत में सोने की कीमत-

IMG_2857.jpeg

इस महीने की बात करें तो सोना क़रीब 2% से बढ़ा है । अगर आप सोने में निवेश करना चाहते है तो यह सही समय है निवेश करने के लिए ।

आज की सोने की क़ीमते- (1 ग्राम)

22 कैरेट सोना: ₹8,399/-

24 कैरेट सोना: ₹8,714/-

18 कैरेट सोना: ₹6,750/-

IMG_2874.jpeg

Gold price today )
अगर
पिछले 10 दिनों की कीमतों पर गौर करें , तो बाजार में लगातार उतारचढ़ाव देखा गया है। पिछले दस दिनों की बात करे तो, 23 मार्च को सोना ₹8,230 (22K) था, जो अब गिरकर ₹8,185 हो गया है। इस अवधि में 24 कैरेट सोने की कीमत भी ₹9,066 सेघटकर ₹8,929 तक पहुंच गई है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाजार फिलहाल थोड़ी मंदी में है और यह निवेश केलिए उपयुक्त समय हो सकता है। आप डिजिटल रूप से भी सोने को खरीद सकते है । डिजिटल सोने का रेट आपको दिनों दिन बढ़ता ही मिलेगा वही अगर आप सुनार से सोना ख़रीदोगे तो उसकी क़ीमत में थोड़ी गिरावट भी हो सकती है व यह सोना आपको महंगा भी पड़ सकता है । बेहतर यही होगा की आप डिजिटल रूप से सोने पर निवेश कीजिए, इस से आपको बहुत लाभ मिलेगे आप जब चाहो सोने को बेच सकते हो, इसके लिए आपको शेयर मार्केट में सोने के स्टॉक्स खरीदने होंगे । अगर आपको सही में और लंबे समय के लिए पैसे को निवेश करना है तो सोना आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है ।

जानिये क्यो बदलते है सोने के दाम –

IMG_2883.jpeg

आपके बता दे की सोने की क़ीमते रोज़ाना बदलती है | इसके पीछे बहुत से कारण हो सकते है जैसे देश विदेश में सोने के बढ़ते दाम। जब भी महंगाई बढ़ती है तो लोग सोने में निवेश करते है जिस से सोने की डिमांड बढ़ती है और सोना और महंगा होता चला जाता है, वही भारतीय शादियों में भी सोना मूल रूप से खरीदा जाता है, शादियों के सीज़न में सोने की कीमत बहुत हद तक बढ़ जाती है।

(Gold price today)

अगर आपको सोने में निवेश करना है या खरीदना है तो आपको पहले बाज़ार में सोने की सही कीमत का पता करना पड़ेगा और जब भी सोने के भाव में मंदी देखने को मिले आपको अपने पैसे इस में निवेश कर देने है बीते सालों में सोने की क़ीमत में बहुत बड़ी बढ़ोतरी हुई है, और होती ही जा रही है सोने की क़ीमते आसमान छू रही है व गिरावट की संभावनये बहुत कम है, अगर आपको भी बिना किसी जोखिम के अपने पैसे सही जगह निवेश करने है जिससे आपके पैसे दिनों दिन बढ़ते जाये तो यह आपके लिए बेहतर समय होगा अपने पैसे को निवेश करने का ।

अगर आप उपर दिए चार्ट को देखोगे तो यह लगातार ऊपर ही गया है, यह चार्ट मार्च महीने का है अगर आप मार्च महीने के शुरू में सोने में 100₹ निवेश करते तो आज वे 102₹ हो जाते ।

कल के मुक़ाबले सोने का भाव- Gold price today

Gold Price Today

कल 22 कैरेट सोने का भाव 8299 रुपये था वही आज 8339₹ हो गया है । वही 24 कैरेट सोने की बात करे तो आज सोना 42₹ तेज़ी से है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *