चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू हो गए है जिसमें 1,749 पदों की बढ़ोतरी की गई है पहले यह भर्ती 52,000 पदों पर घोषणा की गई थी।
पर अब इसे बढ़ाकर 53,749 कर दी गई है
सभी परीक्षार्थी के लिए यह सुनहरा मौका है
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू 19अप्रैल 2025 लास्ट
पदो की संख्या 53 हजार 749
योग्यता : 10वी पास
सावधानी पूर्वक अपना आवेदन समय पर कर देवें
इतना कहने के बाद भी आप लोग गलती कर देतें हैं
फॉर्म भर के उसे अच्छे से चैक करें उसके बाद फाइनल सबमिट करें
बोर्ड लिमिट में त्रुटि सुधार का मौका देता है
इसलिए निवेदन है थोड़ा ध्यान रखें
ताकि बाद में परेशान न होना पड़े !