हर साल की तरह इस साल भी सरकार एमएसपी पर किसानों से सरसों की खरीद करेगी । और इस बार सरसों के भाव में भी करेगी बढ़ोतरी ।
किसानों को अपनी सरसों अगर सरकार को बेचनी है तो उनको पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा और रजिस्ट्रेशन के लगभग पन्द्रह या बीस दिन बाद सरकारी मंडी में अपनी सरसों को ले जाकर बेचना होगा ।
आपको बता दे कि सरकार हर एक किसान से पच्चीस क्विंटल सरसों की खरीद करेगी । और पर क्विंटल के रेट भी हर साल से ऊंचे रहेंगे ।
क्या करना होगा किसान को सरकार को सरसों बचने के लिए ?
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एक अप्रैल से शुरू होगे और भी खरीद दस अप्रैल से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है । तो सभी किसानों के पास मौका है ।
किसान अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अपने नजदीकी ई मित्र पर जाकर एक अप्रैल से करवा पाएंगे ।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए किस डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत ?
*जो किसान अपनी फसल को सरकारी मूल्य पर बेचना चाहता है वो किसान अपनी गिरदावरी और जन आधार व जन आधार के साथ लिंक खाता न. तैयार रखे ऑनलाइन आवेदन 1 अप्रैल से शुरू होंगे !
One thought on “किसानों के लिए खुशखबरी एमएसपी पर सरकार खरीदेगी इतने क्विंटल तक सरसों”